गुरुवार, 8 सितंबर 2011

जब विश्व हिंदी बोलेगा

वो दिन ज़रूर आएगा , जब हर्ष से मन डोलेगा

सुन कर आनंदमगन होंगे जब विश्व हिंदी बोलेगा

हिंदी का होगा फिर पूरे जग में ही सम्मान

जाना जायेगा हिंदी से पूरा हिन्दुस्तान

जन जन के मन में हो जायेगा हिंदी का वास

अपनाएंगे सब भारत की संस्कृति है विश्वास

जब किसी विदेशी के साथ, होगी हिंदी में बात

तो एक एक अक्षर मन में अदभुत मिठास घोलेगा

सुन कर आनंदमगन होंगे जब विश्व हिंदी बोलेगा

हिंदी से ही तब हर भारतवासी जाना जायेगा

हिंदी से ही भारत का परचम फिर से लहराएगा

हो जायेगा हिंदी का पूरे जग में विस्तार

तब होगा हाँ विश्व एकता का सपना साकार

है मन में यह विश्वास, यदि हम सब करें प्रयास

तो हर देश हिंदी के लिए सहर्ष ही द्वार अपने खोलेगा

सुन कर आनंदमगन होंगे जब विश्व हिंदी बोलेगा

कोई टिप्पणी नहीं: